सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर स्थित टनल के पास मंगलवार रात एक दुर्घटना हुई। एक तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला दूर जा गिरी। उसके सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई।
हादसे में बाइक बेकाबू हो गई और चालक भी बाइक के नीचे दब गया। वह भी बेहोश हो गया। महिला के साथी उसकी मदद कर रहे थे, लेकिन बाइक चालक की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
इसी दौरान टांकरिया निवासी प्रदुमन कंसारा वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने हादसे को देखा और तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने सबसे पहले बाइक के नीचे दबे युवक को निकाला। साथ ही एम्बुलेंस 108 और कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के 5 मिनट के अंदर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया।
