अजमेर/जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की वरिष्ठ अध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन आज से शुरू हो गया है. ये परीक्षा 7 सितंबर से लेकर 12 सितंबर 2025 तक चलेगी. परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. आपको बता दें कि राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2024 आज आयोजित की जा रही है.
जयपुर में 165 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. 59 हजार 733 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रही है. दो पारियों में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा आयोजित हो रही है. पहली पारी की परीक्षा शुरू हुई. दोपहर 3 से 5 बजे तक दूसरी पारी की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की ओर से 80 उप समन्वयक और 35 उड़न दस्ते तैनात किए.
जोधपुर में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की जांच हुई. स्कूल प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन ने मिलकर जांच की. 12 सितंबर तक परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी. सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5:30 बजे तक आयोजित होगी. आज दोनों पारियों में 36,800 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के मॉनिटिंग रहे है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. 20 फ्लाइंग स्क्वाड और 53 उप-समन्वयक तैनात किए. ADM उदय भानू चारण की देखरेख में इंतजाम किए गए.
