चित्तौड़गढ़ में साढ़े 3 महीने की बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां छत से नीचे आई तो मासूम लहूलुहान हालत में पड़ी थी। सोमवार को महिला ने पति के खिलाफ बेटी से रेप करने की शिकायत दी।।
आरोप है कि 7 सितंबर (रविवार) की देर रात मां छत पर थी। इसी दौरान पिता ने बच्ची के साथ दरिंदगी की। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां दौड़कर नीचे आई तो मासूम खून से लथपथ थी। दूसरे कमरे में मौजूद बच्ची के दादा-दादी की मदद से बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।
पड़ोसियों ने बताया कि रविवार देर रात बच्ची की मां रोती हुई आई। बताया-उसकी बच्ची के साथ उसी के पिता ने गलत काम किया है।
पुलिस बोली- मां की शिकायत पर पॉक्सो में मामला दर्ज SSP मुकेश सांखला ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने बेटी के साथ गलत काम किया है। FSL टीम ने मौके से सबूत जुटाए। मामले में अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। इसलिए मामला संदिग्ध लग रहा है। मां की रिपोर्ट पर पॉक्सो में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
