Home » राजस्थान » निंबाहेड़ा में दुल्हन नगदी और जेवरात लेकर फरार:शादी के एक दिन बाद छोड़ा घर, परिवार ने दर्ज कराया मामला

निंबाहेड़ा में दुल्हन नगदी और जेवरात लेकर फरार:शादी के एक दिन बाद छोड़ा घर, परिवार ने दर्ज कराया मामला

निंबाहेड़ा की इंदिरा कॉलोनी निवासी रामनिवास बजाज (72) ने छोटी बहू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। बुजुर्ग ने कोर्ट के जरिए कोतवाली में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि रामनिवास के छोटे बेटे छोटेलाल की शादी के लिए बिचौलिया गोपाल ने महाराष्ट्र की लतिका पाटिल का रिश्ता बताया। गोपाल ने शादी के लिए 2.35 लाख रुपए और खर्च की मांग की।

23 मई 2025 को गोपाल, लतिका और उसकी मामी लताबाई निम्बाहेड़ा आए। दोनों पक्षों की सहमति से अगले दिन 24 मई को आर्य समाज मंदिर में वैदिक रीति से विवाह संपन्न हुआ। शादी से पहले परिवार ने मांग के अनुसार 2.35 लाख रुपए नगद और 100 ग्राम चांदी के पायजेब दिए। इस लेन-देन की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। इसके बाद गोपाल और लताबाई बाई, लतिका को निंबाहेड़ा छोड़कर वापस लौट गए।

बारिश के बाद लतिका ने हमसे सोने चांदी के जेवरों की मांग की। शादी के करीब 10 दिन बाद लतिका ने हमे कहा-मेरे मामा की तबीयत खराब है। मुझे महाराष्ट्र जाना है। इस पर छोटेलाल लतिका को महाराष्ट्र छोड़ने गया। इस दौरान मामा ने इलाज के लिए 15 हजार रुपए मांगे तो छोटेलाल ने नहीं दिए। इसके बाद छोटेलाल वापस आ गया। 20 दिन बाद वापस लतिका को फोन लगाया तो स्विच ऑफ आया। इसके बाद अन्य नंबरों से फोन कर छोटेलाल से 30,000 मांगे।

शादी के कुछ समय बाद ही दुल्हन लतिका नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। इस मामले में लतिका पाटिल (27) लताबाई जाधव (75) और गोपाल (45) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर नेपाल में फंसे राजस्थानियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेपाल में हुई हिंसा को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि वहां उत्पन्न परिस्थितियों को