Home » राजस्थान » अजमेर में 25 साल पहले बनी 12 गुमटियों को तोड़ा:आवंटन का समय पूरा होने और जर्जर मानते हुए नगर निगम ने की कार्रवाई

अजमेर में 25 साल पहले बनी 12 गुमटियों को तोड़ा:आवंटन का समय पूरा होने और जर्जर मानते हुए नगर निगम ने की कार्रवाई

अजमेर के पहाड़गंज क्षेत्र में नगर निगम ने बुधवार को 12 गुमटियों को तोड़ने की कार्रवाई की। इन गुमटियों के आवंटन का समय पूरा होने व जर्जर होने के कारण यह निर्णय किया।

इनका निर्माण रोजगार देने के लिए पच्चीस साल पहले किया गया था। कार्रवाई के दौरान नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता, पुलिस भी मौजूद रही।

कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।
कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।

12 गुमटियों को तोड़ा गया नगर निगम के अधिशाषी अभियंता नरसिंह चौधरी ने बताया-साल 2001 में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की स्कीम के तहत इन गुमटियों का निर्माण किया गया था। बाद में बेरोजगारों को इन गुमटियों का आवंटन किया गया। इनके दस साल का समय पूरा हो गया। बाद में ये जर्जर हालात में हो गई।

ऐसे में नियमानुसार इनको तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। आज अतिक्रमण दस्ता, पुलिस व जेईएन अरविंद दायमा, प्रियंका आदि जेसीबी व ट्रेक्टर सहित मौके पर पहुंचे और इन 12 गुमटियों को तोड़ा गया। मौके पर कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन समझाइश कर मामला शांत करा दिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर नेपाल में फंसे राजस्थानियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेपाल में हुई हिंसा को हृदय विदारक बताते हुए कहा है कि वहां उत्पन्न परिस्थितियों को