Home » राजस्थान » भरतपुर पुलिस की बड़ी सफलता: बयाना में सर्राफा व्यापारी से लूट का पर्दाफाश

भरतपुर पुलिस की बड़ी सफलता: बयाना में सर्राफा व्यापारी से लूट का पर्दाफाश

भरतपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बयाना में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बयाना हरिराम कुमावत के सुपरविजन एवं वृताधिकारी बयाना कृष्णराज जांगिड के नेतृत्व में गठित विशेष गठित विशेष टीमों ने इस मामले में पाँच कुख्यात अपराधियों को हिरासत में लिया है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि यह घटना 27 अगस्त की है, जब एक सर्राफा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान से वापस बयाना लौट रहे थे। अपराधियों ने उनका पीछा कर सालावाद फाटक के पास उन्हें रोक लिया और गोली मारकर जेवरात और नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल घटनास्थल का दौरा किया और एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में बयाना, गढ़ीबाजना और सदर के पुलिसकर्मी शामिल थे।
गठित पुलिस टीम ने अपराधियों की पहचान के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जाँच की और साइबर सेल की तकनीकी सहायता ली। मोबाइल डम्प डाटा का विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी कैमरों में कैप्चर हुए अज्ञात आरोपियों के फोटो डवलप करा आगरा एसओजी के इंस्पेक्टर कुलदीप दीक्षित और उनकी टीम से समन्वय बना आरोपियों की पहचान की गई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अपराधी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। लगातार पीछा करने के बाद मंगलवार 9 सितंबर को अपराधियों से सामना धौलपुर और भरतपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में गढ़ीबाजना थाना इलाके में हुआ। ये अपराधी एक और डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस से मुठभेड़ के बाद पाँचों अपराधियों को दस्तयाब कर लिया गया, जो मुठभेड़ में घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्यामवीर पुत्र गुलाब सिंह (36) निवासी रंजीतपुरा थाना शमशाबाद जिला आगरा हाल निवासी थाना खेड़ा राठौड़, जिला आगरा, आरिफ उर्फ आसिफ पुत्र बजीरखां (30) निवासी बेरी का नगला थाना जगदीशपुरा जिला आगरा, अली हुसैन पुत्र सलीम (24) निवासी खेरिया मोड़ बरवाली गली थाना शाहगंज जिला आगरा, राजकुमार पुत्र भूपसिंह माली (23) निवासी नगला डिप्टी थाना लखनपुर जिला भरतपुर और सुमन पत्नी विजय कुमार राजपूत (45) निवासी बड़ापुरा थाना मनसुखपुरा जिला आगरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 02 अवैध देशी कट्टा 315 बोर, 08 जिंदा कारतूस, 07 खाली केस, 1 पैकिट मिर्च पाउडर, 01 लोहे की रॉड, 07 मोबाइल घटना में प्रयुक्त पल्सर और अपाची मोटरसाइकिल तथा लूट का शिकार हुए व्यापारी का आधार कार्ड बरामद किया है। अपाचे बाइक इन्होंने घटना के उद्देश्य से 24 अगस्त को इटावा से चुराई थी।
उल्लेखनीय है कि 28 अक्टूबर 2023 को कस्बा बयाना में सर्राफा व्यवसायी साहिल जैन उर्फ मन्नी की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना हुई थी। उस मामले में पुलिस ने आरोपी सुखवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, आकाश उर्फ कान्हा, अजय उर्फ नौनिहाल, संगीता उर्फ छिपकली, राहुल उर्फ कालू, रविन्द्र उर्फ बैंगन, आकाश सिंह आदि अपराधियों को गिरफ्तार किया था।
इनमें से श्यामवीर सिंह, संगीता, अजय, आकाश उर्फ कान्हा, आकाश सिंह जमानत पर बाहर आ गए। श्यामवीर सिंह ने जेल में बंद अपने भाई सुखवीरसिंह तथा अन्य अपराधियों सरवन उर्फ श्रवण उर्फ बिहारी, आरिफ उर्फ आसिफ, अली हुसैन, राजकुमार, सुमन आदि से मिलकर नया गिरोह बनाकर 18, 19 और 24 अगस्त को रैकी कर रूट चिन्हित कर 27 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया था।
इस कार्यवाही में बयाना, सदर बयाना, गढ़ीबाजना थानों की पुलिस, DST व स्पेशल टीम भरतपुर, साइबर सैल, QRT टीम, तथा आगरा पुलिस की SOG व STF टीमों की उल्लेखनीय भूमिका रही। इनमें से कई पहले भी गंभीर अपराधों के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ के बाद और भी कई बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines