Home » राजस्थान » नगर निगम क्षेत्रों में 12 सितंबर से होगा ’सक्षम जयपुर अभियान’ के तहत विशेष शिविरों का आयोजन

नगर निगम क्षेत्रों में 12 सितंबर से होगा ’सक्षम जयपुर अभियान’ के तहत विशेष शिविरों का आयोजन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुसार जयपुर में जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘सक्षम जयपुर अभियान’ विशेष योग्यजनों एवं वृद्धजनों के संबल का आधार बनता जा रहा है। जयपुर के नगर निगम क्षेत्रों में 12 सितंबर से विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा एवं भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना तथा एडीआईपी योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले इन शिविरों में जिले में विशेष योग्यजन एवं बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को शिविरों में प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। जिला कलक्टर ने सभी पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वे निर्धारित शिविरों में उपस्थित होकर उपकरणों का लाभ उठाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बी.पी. चंदेल ने 12 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम मानसरोवर एवं जगतपुरा में, 15 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम विद्याधर नगर एवं मुरलीपुरा में, 16 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त झोटवाड़ा में, 17 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम मालवीय नगर शिविर स्थल नगर निगम ग्रेटर कार्यालय, उपायुक्त नगर निगम सांगानेर शिविर स्थल पंचायत समिति सांगानेर में, 18 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम सिविल लाइन, कार्यालय उपायुक्त नगर निगम किशनपोल में 19 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम हवामहल एवं आमेर में, 23 सितंबर को कार्यालय उपायुक्त नगर निगम आदर्श नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री बी.पी. चंदेल ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा ‘सक्षम जयपुर अभियान’ के प्रथम चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पात्र लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता अनुसार ट्राई-साइकिल, व्हीलचेयर, कैलिपर, वॉकिंग स्टिक, कमर व घुटने की बेल्ट, सर्वाइकल कॉलर, बैशाखी, वॉकर, ट्राइपॉड, श्रवण यंत्र, कृत्रिम डेन्चर एवं चश्में उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines