Poola Jada
Home » राजस्थान » गोविंदगढ़ में चोरी की दो वारदातें:धोबी की दुकान से कपड़े, गोदाम से बैटरियां और गैस सिलेंडर चोरी

गोविंदगढ़ में चोरी की दो वारदातें:धोबी की दुकान से कपड़े, गोदाम से बैटरियां और गैस सिलेंडर चोरी

गोविंदगढ़ कस्बे में बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुराना बस स्टैंड के पास स्थित राजू धोबी की दुकान से प्रेस के लिए रखे कपड़े चोरी हो गए। इसी इलाके में मनोज शर्मा के गोदाम से चोर इनवर्टर की चार बैटरियां और एक गैस सिलेंडर ले गए।

थानाधिकारी विनोद सांखला के अनुसार, चोरों ने पहले धोबी की दुकान का ताला तोड़ा। फिर पास में स्थित गोदाम को निशाना बनाया। सुबह जब धोबी दुकान पहुंचे तो टूटे ताले और गायब कपड़े देखकर पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

कस्बे में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। व्यापारियों की मांग है कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines