Home » राजस्थान » जयपुर की महिला से अजमेर में रेप:शादी करने का दिया था झांसा, होटल में बुलाकर की वारदात, पुलिस जांच में जुटी

जयपुर की महिला से अजमेर में रेप:शादी करने का दिया था झांसा, होटल में बुलाकर की वारदात, पुलिस जांच में जुटी

अजमेर में जयपुर की महिला से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक युवक पर प्रेम जाल में फंसा कर रेप करने का आरोप लगाया है। आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

दरगाह थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता की ओर से जयपुर के विद्याधर नगर थाने में शिकायत दी गई थी। पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर दरगाह थाने में मुकदमा ट्रांसफर किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 7 साल पहले की युवक से उसकी पहचान हुई और दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन उसके घर वालों ने उसकी दूसरी जगह पर शादी करवा दी।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी द्वारा उसके नंबर पर फोन किया गया और पति को गाली दी गई। इसके बाद उसकी शादी टूट गई और आरोपी ने कहा कि वह उसे शादी कर लेगा। लेकिन आरोपी के घर वालों ने उसे मना कर दिया तो उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।

आरोपी के द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर उसे अजमेर बुलाकर होटल में रेप किया गया था। अब उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। दरगाह थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines