Home » राजस्थान » जयपुर पुलिस ने इनामी डकैत को किया अरेस्ट:पिस्तौल के दम पर लूटे थे 60 लाख, 4 राज्यों में छिपकर काटी फरारी

जयपुर पुलिस ने इनामी डकैत को किया अरेस्ट:पिस्तौल के दम पर लूटे थे 60 लाख, 4 राज्यों में छिपकर काटी फरारी

जयपुर की मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया है। पिस्तौल के दम पर गैंग के साथ मिलकर उसने 60 लाख रुपए लूटे थे। पुलिस से बचने के लिए वह चार राज्यों में छिपकर फरारी काट रहा था। पुलिस पूर्व में डकैती में शामिल चार बदमाशों को अरेस्ट कर जेसी भेज चुकी है।

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया- इनामी बदमाश सचिन मीणा (20) निवासी बसवा दौसा को अरेस्ट किया गया है। डकैती के मामले में फरार बदमाश सचिन मीणा पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया। मुरलीपुरा के विकास नगर निवासी चन्द्रशेखर ने 9 मई को डकैती का मामला दर्ज करवाया था। आरटीजीएस के बहाने रुपयों को इकट्ठा करवाकर गैंग सरगना तिलक लोहिया ने बुलाया। मास्टर माइंड तिलक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल के दम पर डकैती डाली। डकैत डालकर 60 लाख रुपए का बैग लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मास्टर माइंड तिलक लोहिया को दिल्ली के आया नगर बस स्टेंड से धर-दबोचा। जिसके कब्जे से 44 लाख रुपए बरामद किए गए।

डकैती में शामिल बदमाश तिलक, अजयदान और अर्चना सिंह को भी पुलिस ने धर-दबोचा। मामले में बदमाश सचिन मीणा फरार चल रहा था। पुलिस की ओर से 10 हजार रुपए इनाम घोषित कर उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। SHO (मुरलीपुरा) वीरेंद्र कुरील की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दौसा में दबिश देकर इनामी डकैत सचिन मीणा को धर-दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छिपकर फरारी काटना बताया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines