Home » राजस्थान » जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया:17 जर्जर बिल्डिंगों की पहचान की गई, कुछ मालिकों को मरम्मत के लिए नोटिस जारी किए

जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया:17 जर्जर बिल्डिंगों की पहचान की गई, कुछ मालिकों को मरम्मत के लिए नोटिस जारी किए

जयपुर में बीते दिनों सुभाष चौक स्थित चार मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत के बाद नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को निगम ने पांच जर्जर मकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।

17 जर्जर बिल्डिंगों की पहचान की गई

किशनपोल जोन के डिप्टी कमिश्नर दिलीप बामानी ने बताया- किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 जर्जर बिल्डिंगों की पहचान की गई है। इनमें से कुछ मालिकों को मरम्मत के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

बुधवार को भी गिराई थी दो बिल्डिंग

निगम ने सात भवनों को तत्काल गिराने के लिए चिह्नित किया है। बुधवार को भी दो जर्जर बिल्डिंगों को गिराया गया था। इसके बाद गुरुवार को पांच और भवनों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई शहर में जर्जर इमारतों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines