Home » राष्ट्रीय » जयपुर में 132 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:298 ठिकानों पर दबिश दी गई, 47 टीमों ने मारे छापे, 5 वाहन भी जब्त किए गए

जयपुर में 132 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:298 ठिकानों पर दबिश दी गई, 47 टीमों ने मारे छापे, 5 वाहन भी जब्त किए गए

जयपुर वेस्ट पुलिस की ओर से बदमाशों के 298 ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस की 47 टीमों ने छापेमारी कर 132 क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया है। पुलिस की कार्रवाई एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत की गई।

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया- वांछित क्रिमिनल्स और एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत जयपुर वेस्ट जिले में रेड कार्रवाई गई। एडि. डीसीपी आलोक सिंघल के नेतृत्व में पूरा ऑपरेशन चला गया। इसमें सभी एसीपी और थानाधिकारी अपने-अपने पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रही। पुलिस की बनाई गई 47 टीमों ने बदमाशों के 298 ठिकानों पर दबिश दी।

पुलिस की ओर से 141 हिस्ट्रीशीटर को चैक करने के साथ ही आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस ने 132 क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया, जिसमें 19 स्टेंडिंग वारंटी व अन्य वारंटी भी शामिल हैं। एमबी एक्ट के तहत 5 वाहनों को जब्त किया गया है। ऑपरेशन के दौरान आबकारी, आर्म्स व एनडीपीएस और जुआ एक्ट के तहत कुल 23 प्रकरण दर्ज किए गए है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines