Home » राजस्थान » हथियार लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा:पिस्टल और कारतूस बरामद किए, बेचने वाला भी गिरफ्तार

हथियार लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा:पिस्टल और कारतूस बरामद किए, बेचने वाला भी गिरफ्तार

पिस्टल और कारतूस लेकर घूमने व बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने पकड़ा है। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया-आरोपी कुराबड़ निवासी ललित पटेल और जितेन्द्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है।

हथियार लेकर घूम रहे थे डीएसटी को देबारी के पास एक बदमाश के हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली थी। इस पर डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू ने मय टीम के साथ दबिश दी। वहां से कुराबड़ निवासी ​ललित पटेल को गिरफ्तार किया। उससे एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में उसने कुराबड़ के ही जितेन्द्र उर्फ जीतू से पिस्टल और कारतूस खरीदना बताया। इस पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को भी गिरफ्तार किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines