Home » राजस्थान » IAS कुलदीप रांका समेत 4 आईएएस अधिकारी APO, इनकी जगह नए अफसर लगाने की तैयारी

IAS कुलदीप रांका समेत 4 आईएएस अधिकारी APO, इनकी जगह नए अफसर लगाने की तैयारी

जयपुर: IAS कुलदीप रांका, आरती डोगरा, गौरव गोयल, राजन विशाल को APO किया गया है. इसी के साथ पूर्व के CMO में जो लगे हैं RAS वे भी APO होंगे. इनकी जगह नए अफसर लगाने की तैयारी है. जल्द तबादला सूची आ सकती है.

इससे पहले RAS योगेश श्रीवास्तव मुख्यमंत्री के नए OSD बने. लोकसभा सचिवालय में लोकसभा अध्यक्ष के DS रह चुके है. राज्यपाल के DS रह चुके हैं. रीको में OSD रह चुके हैं.  गृह अपील विभाग में DS रह चुके हैं.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

पर्यटकों को बुला रही है नाहरगढ़ की मानसूनी रौनक, हरियाली की चादर ओढ़े नाहरगढ़ पर फुहारों की बहार

जयपुर मानसून की फुहारों के साथ ही नाहरगढ़ की पहाड़ियाँ एक बार फिर जीवन से सराबोर हो उठी हैं। चारों