Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव!:उच्च शिक्षा मंत्री बोले- मैं शिक्षा का स्तर सुधारने में जुटा हूं, सरकार करेगी चुनाव पर फैसला

राजस्थान में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव!:उच्च शिक्षा मंत्री बोले- मैं शिक्षा का स्तर सुधारने में जुटा हूं, सरकार करेगी चुनाव पर फैसला

प्रदेश में छात्र संघ चुनावों की अटकलों पर विराम लग चुका है। उच्च शिक्षा मंत्री के दिए बयान से साफ हो गया है कि प्रदेश में इस बार छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाएगा। इसके बाद छात्र संघ चुनाव का इंतजार कर रहे छात्रों का विरोध बढ़ गया है।

दैनिक भास्कर ने जब छात्रसंघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम बैरवा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना मेरी प्राथमिकता है।

बैरवा बोले- इस पर सरकार के स्तर पर ही अं​तिम फैसला

बैरवा ने प्रदेश में होने वाले छात्र संघ चुनावों को लेकर कहा- फिलहाल मैं स्टाफ की कमी को दूर करने में जुटा हुआ हूं। छात्र संघ चुनाव को लेकर मैंने कोई फैसला नहीं किया है। इस पर सरकार के स्तर पर ही अंतिम फैसला होगा। वहीं इससे पहले भी बैरवा छात्र संघ चुनाव को लेकर पूर्व सरकार का हवाला दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि छात्र संघ चुनाव को ना तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करवाए थे, न ही हमारी सरकार ने इस पर रोक लगाई है। इसलिए इस मुद्दे पर मैं कोई फैसला नहीं करूंगा।

इधर, उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार राजस्थान में इस साल सरकार छात्र संघ चुनाव कराने के मूड में नहीं है। ऐसे में सरकार चुनाव पर रोक को लेकर किस तरह का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं करेगी। क्योंकि पुरानी सरकार छात्र संघ चुनाव को स्थगित करने का आदेश जारी कर चुकी थी। ऐसे में इस साल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बावजूद अब तक चुनाव को लेकर किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने वार्षिक कैलंडर में जुलाई से 2 सितंबर के बीच छात्रसंघ चुनाव के आयोजन के साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारी के कार्यालय उद्घाटन का समय दिया गया था। लेकिन, सरकार ने अब तक चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। जबकि चुनाव से 21 दिन पहले सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। अब 2 सितंबर का वक्त भी बीत गया है। ऐसे में अब चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया का संपन्न होने की न के बराबर सम्भावना है।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले- हम अब विरोध करेंगे

NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी ने कहा कि सरकार के छात्र संघ चुनाव नहीं करने की मंशा का पता चल रहा है। वैसे भी बीजेपी सरकार अब तक छात्रों को गुमराह कर बेवकूफ बनाने का काम कर रही थी। लेकिन अब हम चुप नहीं बैठेंगे। NSUI प्रदेशभर में छात्र संघ चुनाव समेत छात्रों की समस्याओं को लेकर पुरजोर विरोध करेगी।

ABVP राजस्थान यूनिवर्सिटी के इकाई मंत्री मनु दाधीच ने कहा कि राजस्थान की बीजेपी सरकार ने भी कांग्रेस की तरह छात्रों की आवाज को दबाने का काम किया है। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक