Poola Jada
Home » राष्ट्रीय » Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए धमकी दी है। प्रेमानंद महाराज ने पिछले दिनों युवक और युवतियों के चरित्र को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर शख्स ने गला काटने की धमकी दी। |

प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी….

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को हाल ही में एक युवक ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। सतना का रहने वाला यह युवक धमकी देते हुए लिखता है कि अगर महाराज उसके घर के बारे में कुछ बोले तो वह उसकी गर्दन उतार देगा, चाहे वह प्रेमानंद महाराज ही क्यों न हों। यह धमकी इस बात के कारण आई है कि प्रेमानंद महाराज ने लड़कों और लड़कियों के चरित्र को लेकर सवाल उठाए थे, जिससे युवक नाराज था।

प्रेमानंद महाराज के खिलाफ इस तरह की भाषा के इस्तेमाल से वृंदावन के साधु-संतों में भारी नाराजगी व्याप्त है। संतों ने कहा है कि वे ऐसी भाषा को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मध्य प्रदेश के रीवा-सतना के श्रद्धालु एवं सामाजिक संगठनों ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि अब तक जान से मारने की धमकी की कोई शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फेसबुक पर दी जान से मारने की धमकी

प्रेमानंद जी महाराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है जिसके बाद इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। इसी वीडियो को लेकर आरोपी युवक ने संत को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी युवक ने कहा कि “प्रेमानंद महाराज ने जो बात कही है पूरे समाज की बात है। वह अगर मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता।

धमकी पर साधु-संतों ने जताया आक्रोश

प्रेमानंद महाराज को धमकी की बात संज्ञान में आने के बाद हिंदूवादी संगठनों और साधु संतों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है. श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

दिनेश फलारी बाबा ने कहा कि किसी भी अपराधी की गोली को अपनी छाती पर खाने के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने मांग की सरकार को ऐसे व्यक्ति पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं महंत रामदास जी ने कहा कि गाय। कन्या और साधु की रक्षा बहुत जरूरी है जो भी प्रेमानंद बाबा के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करेगा उसको साधु समाज नहीं छोड़ेगा।

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक