जोधपुर: जोधपुर में ब्यूटी पार्लर संचालिका अनीता चौधरी की हत्या से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की सरगर्मी से तलाश चल रही है. किसी भी वक्त गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी हो सकती है. शव के पोस्टमार्टम कराने को लेकर आज सहमति बन सकती है.
पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है. परिजनों से बयान लेने से लेकर संबंधित स्थानों पर पुलिस को पड़ताल करनी है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की लाइफ हिस्ट्री भी चौंकाने वाली है.
जहरखुरानी से लेकर जुआ और सट्टे जैसे अपराधों में गुलामुद्दीन लिप्त रहा है. कई पुलिस थानों में गुलामुद्दीन के खिलाफ मामले दर्ज हैं. नशे का शरबत और चाय पिलाकर लोगों को ठगने का काम करता रहा. बिस्किट्स में नशा मिलाकर वारदात को अंजाम देता रहा है.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 87