Poola Jada
Home » अंतर्राष्ट्रीय » गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने गंगा दास मंदिर के कुंड के निर्माण के लिए की 10 लाख रुपये की घोषणा*

गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने गंगा दास मंदिर के कुंड के निर्माण के लिए की 10 लाख रुपये की घोषणा*

डीग/जयपुर(सुनील शर्मा)* गृह,गौपालन,पशुपालन,डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने रविवार को डीग जिले के नगर उपखंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाँव रानौता में गंगा दास मंदिर के कुंड के सौंदर्य एवं घाट निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। 

गृह राज्य मंत्री ने ऐतिहासिक मंदिर में सीताराम जी के दर्शन किए और मंदिर में चल रहे हरिकीर्तन में शामिल हुए।तत्पश्चात आमसभा को संबोधित किया जहां उन्होंने गंगा दास मंदिर के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि घाट निर्माण से श्रद्धालुओं को स्नान करने में सहूलियत होगी।उन्होंने अपने संबोधन में कहा भक्ति- शक्ति के प्रतीक गंगा दास जी के जीवन से हर समय प्रेरणा मिलती है। रानौता ग्राम को पर्यटन के केंद्र के रूप में देश विदेश में विख्यात करने के लिए ये एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे देश -दुनिया को संत गंगा दास जी के बारे में जानकारी मिले और नव पीढ़ी हमारी सनातन संस्कृति के बारे में पढ़ें और जाने।आमसभा में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि यहां के वासियों के लिए मेरे द्वार हमेशा खुले हैं जहां हर आवश्यकता को पूरा किया जाएगा।साथ ही उन्होंने मंदिर का अवलोकन करते हुए पर्यटन व पुरातात्विक विभाग के अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए और कहा कि क्षेत्र में पर्यटन के बढ़ावे के लिए और भी कार्य किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति कर आमजन के जीवन स्तर को सुधारने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।इस दौरान उन्होंने नशे से दूर रहने एवं समाज को नशामुक्त बनाने की अपील की।गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े और सांस्कृतिक विभिन्नताओं वाले देश के नागरिक हैं। आज पूरे देश में राज्य सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान की गिनती अग्रणी राज्यों में होने लगी है।डीग में राजस्थान बजट 2024-25 के भूमि आवंटन कार्य पूर्ण किए जा चुके है जिससे जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियालो राजस्थान के संकल्प के साथ प्रदेश को हरा-भरा बनाने का अभूतपूर्व संकल्प लिया है।साथ ही उन्होंने नगर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया और कहा कि महज 10 माह में अनेक ऐतिहासिक कार्य करवाए गए है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डीग जिला,सिरेमिक जोन व सोलर हब के रूप में जाना जाएगा।उन्होंने नगर एवं राजस्थान के विकास के लिए पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि यह तभी संभव होगा,जब प्रत्येक व्यक्ति कार्य  समर्पण और जिम्मेदारी से करेगा।

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक