Home » राजस्थान » पाली में बुजुर्ग के कंकाल की हड्डियां-चबा रहे थे कुत्ते:9 दिन से लापता थे, कुछ दिन पहले जमीन का सौदा किया था; हत्या की आशंका

पाली में बुजुर्ग के कंकाल की हड्डियां-चबा रहे थे कुत्ते:9 दिन से लापता थे, कुछ दिन पहले जमीन का सौदा किया था; हत्या की आशंका

60 साल के बुजुर्ग व्यापारी का नर कंकाल हाईवे किनारे मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने कुत्तों को कंकाल चबाते देखा तो सिहरन दौड़ गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहचान के प्रयास में मिसिंग रिपोर्ट खंगाली तो परिजनों ने आकर बुजुर्ग की पहचान उनके कपड़ों से की।

परिजनों के अनुसार, बुजुर्ग पिछले 9 दिनों से लापता थे। वे लोगों को ब्याज पर रुपए देने का काम करते थे। कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपनी एक जमीन भी बेची थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

मामला मंगलवार का पाली के शिवपुरा थाना इलाके का जाडन-मारवाड़ रोड पर खारड़ी गांव के पास का है।

रामस्वरूप बावरी (60) 21 अप्रैल से लापता था। उसका कंकाल आज रोड किनारे पड़ा मिला।
रामस्वरूप बावरी (60) 21 अप्रैल से लापता था। उसका कंकाल आज रोड किनारे पड़ा मिला।

कपड़ों के आधार पर परिजनों की पहचान

शिवपुरा थाना इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने बताया- राहगीरों की सूचना पर जाडन-मारवाड़ रोड पर पहुंचे थे। यहां रामस्वरूप बावरी (60) निवासी खारड़ी का कंकाल मिला था। परिजनों के कंकाल पर लिपटे कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की।

इंचार्ज ने बताया रामस्वरूप के भतीजे प्रकाश ने 24 अप्रैल को सोजतरोड थाने में बुजुर्ग की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सोजतरोड थाना इंचार्ज जबर सिंह भी मौके पर आ गए थे। इसके बाद परिजन को बुलाया गया। बुजुर्ग की पूरी बॉडी को जानवरों नोच रखा था। कपड़ों से परिजनों ने शिनाख्त कर ली।

भाई ने जताई हत्या की आशंका

अब मामले में मंगलवार रामस्वरूप के भाई मांगीलाल ने शिवपुरा थाने में हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने बॉडी पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

मौके पर ASP (पाली) विपिन कुमार शर्मा, सीओ सोजतसिटी जेठू सिंह भी पहुंचे थे। इसके साथ ही FSL, MOB टीम को मौके पर बुलाया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारी, टीमों को बुलाया। दो थानों की पुलिस भी पहुंची।
मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारी, टीमों को बुलाया। दो थानों की पुलिस भी पहुंची।

21 अप्रैल को पाली जाने की कहकर निकले थे

परिजनों के अनुसार, रामस्वरूप बावरी 21 अप्रैल को घर से पाली शहर जाने की कहकर निकले थे। इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। उन्हें 24 अप्रैल तक जगह-जगह तलाश किया। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले ही रामस्वरूप ने अपनी जमीन बेची थी। उसे जमीन का अच्छा दाम मिला था। वह परिचित जरूरतमंदों को ब्याज पर रुपए उधार देता था। विवाहित नहीं होने के कारण उसका खुद का परिवार नहीं था।

पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। ये हादसा है या फिर हत्या, हर एंगल से जांच की जा रही है।
पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। ये हादसा है या फिर हत्या, हर एंगल से जांच की जा रही है।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक