Poola Jada
Home » राजस्थान » ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत:गंगाशहर में घड़सीसर पुलिया के पास मिला शव, परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत:गंगाशहर में घड़सीसर पुलिया के पास मिला शव, परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम

बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद उसका शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। रेलवे लाइन के आसपास सुसाइड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के घड़सीसर गांव के पास पुलिया के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन पर युवक का शव मिला है। माना जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। हादसा शुक्रवार सुबह का है। मौत कैसे हुई? इसकी जांच की जा रही है।

रेल पटरी से हटाकर किनारे रखवाया
घटना की जानकारी मिलते ही गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को रेल पटरी से हटाकर किनारे रखवाया गया। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ शव को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी तक पहुंचाया।

शव आशीष नगर निवासी माणक चंद का है। जिसकी उम्र करीब पचास साल है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम होगा। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गंगाशहर पुलिस जांच करेगी।

शव को मॉर्च्युरी में रखवाया
शव को पीबीएम पहुंचाने में खादिमतगार खादिम सोसाइटी और असहाय सेवा संस्थान के सेवादार हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयब, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद, अब्दुल सतार ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

बाथरूम में विवाहिता के शव मामले में पति-गर्लफ्रेंड डिटेन:पुलिस ने गेट तोड़ने का वीडियो किया जारी, 36 घंटे से धरना जारी

बाड़मेर शहर के बलदेव नगर में विवाहिता का शव उसके ही घर के बाथरूम में लटका मिलने के मामले में