Home » राजस्थान » तस्करों को गाड़ियां उपलब्ध कराने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:2 साल से चल रहा था फरार; पॉक्सो सहित 6 मामले हैं दर्ज

तस्करों को गाड़ियां उपलब्ध कराने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार:2 साल से चल रहा था फरार; पॉक्सो सहित 6 मामले हैं दर्ज

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और तस्करों को गाड़ियां उपलब्ध कराने वाले हिस्ट्रीशीटर को भीलवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 2 साल से फरार चल रहा था। उस पर 15 हजार का इनाम रखा गया था। नागौर के हिस्ट्रीशीटर को भीलवाड़ा की डीएसटी और पुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी पर पॉक्सो समेत 6 केस दर्ज हैं। आरोपी युवक नागौर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- 8 फरवरी 2023 को पुर थाने पर सूचना मिली कि एनएच-48 पर ग्रिड के पास पिकअप खड़ी है। तत्कालीन थानाधिकारी राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पिकअप में 215 किलो अफीम डोडा- चूरा मिला। पिकअप के रजिस्ट्रेशन नम्बर फर्जी थे।

इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर का मिलान किया तो वाहन चोरी का होना सामने आया। जिसकी एफआईआर पुलिस थाना चौमूं में दर्ज है।

तस्करी के लिए चोरी की गाड़ियां प्रोवाइड करवाता था

आरोपी हरिकिशन पुत्र रामकरण गुर्जर निवासी हांसियावास (गेगल) अजमेर, कालू मोहम्मद पुत्र फातू खां निवासी गेगल, नंद लाल उर्फ नंदा पुत्र सोदान गुर्जर निवासी हांसियावास एवं कालू राम पुत्र अणदा राम कस्वां जाट कस्बा की ढाणी थांवला नागौर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में चोरी का वाहन आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र लालाराम उर्फ लालूराम जाट निवासी कोठवलियों की ढाणी मिठड़ी नावां नागौर द्वारा उपलब्ध कराना सामने आया।

ये थे टीम में शामिल

आरोपी को पकड़ने गई टीम में पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया, डीएसटी टीम एएसआई महेंद्र मीणा, साइबर सेल एएसआई अशीष कुमार, डीएसटी टीम हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, प्रताप राम, कॉन्स्टेबल अमृत सिंह,ऋषिकेश, नरेंद्र और रविंद्र सिंह शामिल रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

बाथरूम में विवाहिता के शव मामले में पति-गर्लफ्रेंड डिटेन:पुलिस ने गेट तोड़ने का वीडियो किया जारी, 36 घंटे से धरना जारी

बाड़मेर शहर के बलदेव नगर में विवाहिता का शव उसके ही घर के बाथरूम में लटका मिलने के मामले में