कोटपूतली के सरूण्ड थाना पुलिस ने डंपर चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के अनुसार, खेड़ा निहालपुरा के डुंगा की ढ़ाणी निवासी मोहन लाल गुर्जर का डंपर चोरी हुआ था।
मोहन लाल ने 9 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को उन्होंने अपना डंपर (नंबर आरजे 32 जीई 1558) आरके स्टोन क्रेशर पर खड़ा किया था। 7-8 जुलाई की रात को अज्ञात चोर इसे चुरा ले गए।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास और दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पता चला कि डंपर हरियाणा होते हुए गुजरात की तरफ गया है।
गुजरात पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दाहोद जिले के कथवाड़ा में डंपर को ड्राइवर सहित पकड़ लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद सद्दीक (40) के रूप में हुई है। वह हरियाणा के नूंह जिले के थाना नगीना क्षेत्र के खानपुर का रहने वाला है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।
