Home » राजस्थान » जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों की कराई परेड:लोगों से माफी मांगते दिखे आरोपी, थानाधिकारी बोले- कानून से बड़ा कोई नहीं

जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों की कराई परेड:लोगों से माफी मांगते दिखे आरोपी, थानाधिकारी बोले- कानून से बड़ा कोई नहीं

झुंझुनूं में काकोड़ा के सरपंच संदीप कुमार और उनके साथी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपियों की शहर में परेड करवाई गई। इस दौरान वो लोगों से माफी मांगते दिखे।

सूरजगढ़ पुलिस चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों की शहर में परेड करवाई, जहां उन्हें आमजन के सामने लाया गया और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई।

लोगों से माफी मांगते रहे आरोपी

थाना प्रभारी धर्मेंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों को हथकड़ियों में थाने से बाहर लाकर सूरजगढ़ बाजार, मुख्य चौक, अनाज मंडी और बस स्टैंड इलाके से घुमाया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।बड़ी संख्या में लोग भी परेड देखने पहुंचे। आरोपियों से माफी मंगवाई गई और पुलिस ने चेताया कि अगर भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसी हरकत करेगा तो उसके साथ भी ऐसा ही व्यवहार होगा।


शहर के लोगों से मांगी माफी, छह आरोपी अब तक गिरफ्तार, काकोड़ा सरपंच पर हमले का मामला
यह है पूरा मामला

यह मामला 18 जुलाई का है जब काकोड़ा सरपंच संदीप कुमार अपने परिचित देवीसिंह पुत्र रघुवीर सिंह (निवासी कुलोठ खुर्द) के साथ कार से सूरजगढ़ मंडी की ओर जा रहे थे। तभी रघुनाथपुरा टोल के पास बिना नंबर प्लेट वाली एक पिकअप, दो कैंपर और एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। गाड़ियों में सवार एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने सरपंच और उसके साथी पर लाठी, डंडे, सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। गाड़ी को बार-बार टक्कर मारी गई और शीशे, बोनट व खिड़कियों को तोड़ दिया गया। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

राजीनामे का बना रहे थे दबाव

पीड़ित देवीसिंह ने थाने में रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि यह हमला एक पुराने मुकदमे को लेकर किया गया, जिसमें वह पक्षकार हैं और आरोपी उन्हें राजीनामे का दबाव बना रहे थे। इनकार करने पर उन्होंने हमला कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े आरोपी

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, चिड़ावा डिप्टी विकास धींधवाल और थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा के निर्देशन में अलग-अलग टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर के जरिए आरोपियों की पहचान की और चार मुख्य आरोपियों शेर सिंह उर्फ भुणिया निवासी राठियों की ढाणी, सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार और राहुल उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

पीसी रिमांड पर भेजा

गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पीसी रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस उनसे घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं, जो अन्य आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है।

पुलिस ने अपराधियों को चेताया भी और आमजन को भी यह भरोसा दिलाया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। शहर में जगह-जगह लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की। कई व्यापारियों और समाजसेवियों ने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हों।

थानाधिकारी बोले- कानून से बड़ा कोई नहीं

परेड के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र मीणा ने कहा कि जो भी कानून हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मीणा ने कहा कि सूरजगढ़ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर सजग और सक्रिय है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक