Home » राजस्थान » जस्टिस श्रीराम केआर राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश बने:69 दिन का रहेगा कार्यकाल; अब मिल सकते हैं 7 नए न्यायाधीश

जस्टिस श्रीराम केआर राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश बने:69 दिन का रहेगा कार्यकाल; अब मिल सकते हैं 7 नए न्यायाधीश

जस्टिस श्रीराम कल्पाती राजेंद्रन (श्रीराम के.आर.) राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। आज राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित कैबिनेट के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

उधर, राजस्थान हाईकोर्ट को एक-दो दिन में 7 नए न्यायाधीश भी मिल सकते हैं। ऐसा होने पर राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार न्यायाधीशों की संख्या 40 के पार होगी।

27 सितंबर 2025 को होंगे रिटायर
जस्टिस श्रीराम के.आर. महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वह साल 2013 में मुंबई हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। साल 2016 में स्थायी न्यायाधीश बने थे। वहीं, 27 सितंबर 2024 को उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। जस्टिस श्रीराम के.आर. का कार्यकाल 69 दिन का होगा। जो 27 सितंबर 2025 को रिटायर्ड होंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम श्रीवास्तव का मद्रास हाई कोर्ट और जस्टिस के.आर. श्रीराम का राजस्थान हाईकोर्ट तबादले की सिफारिश की थी। इसकी राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई थी।

7 नए न्यायाधीश मिलने की संभावना
राजस्थान हाईकोर्ट को एक-दो दिन में 7 नए न्यायाधीश भी मिल सकते हैं। इनमें एक न्यायिक कोटे से और 6 वकील कोटे से न्यायाधीश शामिल होंगे। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम पहले ही सिफारिश कर चुका है। अब इनके वारंट जल्द ही राष्ट्रपति भवन से जारी हो सकते हैं। ऐसा होने पर राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार न्यायाधीशों की संख्या 40 के पार होगी। बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 50 हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक