किशनगढ़ में एक मकान पर लोन के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। युवक के मकान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 45 लाख रुपए का बैंक लोन ले लिया गया। जब बैंक ने मकान की कुर्की का नोटिस भेजा, तब जाकर पीड़ित को फर्जीवाड़े की जानकारी मिली। पीड़ित ने अब अजमेर एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित शिवशंकर शर्मा निवासी शिवाजी नगर, किशनगढ़ ने बताया कि उनके पुश्तैनी मकान पर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी, राकेश कुमार और अंजली मेघवाल ने मिलकर साजिश व षड्यंत्रपूर्वक फर्जी दस्तावेज बनाकर करीब 45 लाख रुपए का लोन एसडीबी बैंक से उठा लिया। यह पूरी घटना 2023 की है।
उसने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस के साथ बैंक की जयपुर से टीम आई और मकान की कुर्की करने की जानकारी दी। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी मिली। पीडित ने कहा कि वे आरोपियों को जानते तक नही है। पूरा परिवार 60 सालों से मकान में रह रहा हैं। किसी को किराए पर मकान तक नहीं दिया। इसके बाद भी बैंक ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मकान पर लोन दे दिया। जयपुर टीम ने मकान कुर्की को लेकर धमकी दी, इसके कारण एसपी से मामले में मदद की गुहार लगाई है।
