डीग, जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता विश्वसनीय नेतृत्व की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यालय पर रहते हुए गुणवत्ता, निष्पक्षता, संवेदनशीलता और ईमानदारी से कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि जनता के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास ओर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करते हुए आमजन की समस्याओं का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन में आम लोगों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाए और इसके लिए आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाए जाए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के जिला मुख्यालय पर सुचारू संचालन करने के साथ ही सभी उपखंडों में 24×7 कार्मिक विभिन्न पारियों में कंट्रोल रूम में उपस्थित रहे। जहां कहीं भी जलभराव अधिक है वहां चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर उत्सव कौशल सोमवार को पंचायत समिति सभागार डीग में अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विकास कार्यों, कल्याणकारी योजनाओं और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने सभी बजट घोषणाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व सड़क व्यवस्था, हरियालो राजस्थान सहित सरकार की फ्लैगशिप व अन्य योजनाओं पर चर्चा कर योजनाओं का लाभ नियामानुसार प्रत्येक पात्र को दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने मानसून के मद्देनजर संबंधित विभाग को बिजली व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए अपनी मशीनरी को सक्रिय रखने, जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद को पहले से तैयारियां पुख्ता रखने, पीएचईडी व चिकित्सा विभाग को जल परीक्षण करने के साथ ही पीने के पानी की उपलब्धता, दवाई स्टॉक सहित अन्य आवश्यक संसाधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को एनएफएसए प्रकरणों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियों को उपखंड स्तर पर हरियालो राजस्थान अभियान मॉनिटर करने, वॉटर लॉगिंग की समस्या पर सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर पालिका, विकास अधिकारी सहित अन्य विभागों से बात कर प्रपोजल तैयार करने एवं कर्मभूमि से मातृभूमि के अंतर्गत रिचार्ज ट्यूबवेल का प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए।
