Home » राजस्थान » हेरिटेज निगम – आयुक्त ने लाइव देखी कचरा संग्रहण व्यवस्था, अधिकारियों को दिए निर्देश

हेरिटेज निगम – आयुक्त ने लाइव देखी कचरा संग्रहण व्यवस्था, अधिकारियों को दिए निर्देश

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज जयपुर आयुक्त डॉ निधि पटेल ने सोमवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निगम आयुक्त ने कमांड सेंटर पर कचरा संग्रहण व्यवस्था की लाइव मॉनिटरिंग की और नियत समय पर कचरा नहीं उठाने पर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल सुबह 9.30 बजे सेंटर पर पहुंची, और जीपीएस मॉनिटरिंग के जरिए हूपर को रेकी की। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी कार्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर हेरिटेज निगम क्षेत्र ने चल रहे सभी हूपर की लाइव लाइव मॉनिटरिंग देखी जा रही है। किसी वार्ड में यदि हूपर समय पर कचरा नहीं ले रहा है तो संबंधित कंपनी सुपरवाइजर को नोटिस दिया जा रहा है, साथ ही निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी इस बात के लिए पाबंद किया गया है कि वे लगातार क्षेत्र में घूमकर कचरा संग्रहण व्यवस्था को देखें और आमजन की शिकायत का निस्तारण करें।

हाइ रेजुलेशन वाले कैमरे से देखी टूटी सड़कें, अभियंताओं को दिए दुरुस्त करने के निर्देश

इस दौरान निगम आयुक्त ने कमांड सेंटर के जरिए क्षेत्र में लगाए गए हाई रेजुलेशन कैमरों की मदद से भी बाजारों का निरीक्षण किया और जिन जगहों पर सड़के टूटी दिखाई दी, वहां पर दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

तीज माता सवारी मार्ग पर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

इसके अलावा आयुक्त निधि पटेल ने परकोटे में तीज माता सवारी मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ताल कटोरा, पौंड्रिक पार्क, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार में सफाई व्यवस्था देखी। साथ ही निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक