Home » राजस्थान » अत्यधिक वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में अपनाएं सभी सुरक्षा उपाय निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए करें समुचित प्रबंध

अत्यधिक वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में अपनाएं सभी सुरक्षा उपाय निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए करें समुचित प्रबंध

जयपुर, 31 जुलाई। डिस्कॉम्स चेयरमैन सुश्री आरती डोगरा ने अत्यधिक वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को दिए हैं।
सुश्री डोगरा गुरूवार को विद्युत भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में विद्युत तंत्र के रखरखाव, सुरक्षा तथा इससे जुड़े विषयों को लेकर विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों के साथ समीक्षा कर रही थीं।

बैठक में सवाई माधोपुर, बारां, कोटा आदि सर्किल के अधीक्षण अभियंताओं ने विभिन्न नदियों में अत्यधिक जल प्रवाह के कारण विद्युत तंत्र को हुई हानि के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अवगत कराया कि सभी जगह वैकल्पिक उपाय से सप्लाई को सामान्य कर दिया गया है। डिस्कॉम्स चेयरमैन ने नुकसान का शीघ्र आकलन करने के निर्देश अधीक्षण अभियंताओं को दिए।

डिस्कॉम्स चेयरमैन ने विद्युत आपूर्ति तथा वर्षाजनित विद्युत हादसों की रोकथाम के उपायों की जानकारी ली। उन्होंने निचले इलाकों में ग्रिड सब स्टेशनों में जल भराव होने पर सभी सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे सब स्टेशनों में पानी भरने की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए सिविल विंग से प्लान तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्बाध आपूर्ति के लिए फीडर इंचार्ज तथा कनिष्ठ अभियंता संबंधित फीडर और सब स्टेशन में विद्युत तंत्र पर निगाह रखें।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल तथा अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री केपी वर्मा ने संबंधित क्षेत्र के सर्किलों में बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति के प्रबंधन, विद्युत तंत्र के रखरखाव, वर्षाजनित हादसों को रोकने के लिए किए गए इंतजाम के बारे में बताया। डिस्कॉम्स के तकनीकी निदेशक, जोनल मुख्य अभियंता तथा सभी अधीक्षण अभियंता (ओएंडएम) भी वीसी के जरिए जुड़े।

सुश्री डोगरा ने इससे पहले एक अन्य बैठक में जयपुर डिस्कॉम में विभिन्न कनेक्शनों, कुसुम योजना में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों में विद्युत आपूर्ति आदि विषयों पर भी अभियंताओं के साथ समीक्षा की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines