Poola Jada
Home » राजस्थान » यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन के ‘गुणिजन विद्यार्थी सम्मान समारोह’ में पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा रहे मुख्य अतिथि

यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन के ‘गुणिजन विद्यार्थी सम्मान समारोह’ में पूर्व राज्यमंत्री राजीव अरोड़ा रहे मुख्य अतिथि

बुधवार को जयपुर में यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन द्वारा ‘गुणिजन विद्यार्थी सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान सरकार के पूर्व राज्य मंत्री श्री राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।इस विशेष अवसर पर उन्होंने 90 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अरोड़ा ने कहा,इन विद्यार्थियों की आंखों में मैंने भारत के भविष्य की चमक देखी।यह पीढ़ी केवल मेहनती नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित भी है।साथ ही अरोड़ा ने कहा कि ऐसे मंच,जहां शिक्षा,परिश्रम और संकल्प का सार्वजनिक सम्मान हो, समाज में सकारात्मक प्रेरणा का संचार करते हैं।समारोह की विशेष झलक उस समय देखने को मिली जब 70 वर्षीय तारा चंद अग्रवाल को हाल ही में घोषित CA परीक्षा में सफल होने पर सम्मानित किया गया।इस प्रेरणादायक क्षण पर श्री अरोड़ा ने कहा,उनका संघर्ष और सफलता प्रत्येक पीढ़ी के लिए एक जीवंत प्रेरणा है।उन्हें मंच पर सम्मानित करना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अत्यंत भावनात्मक और प्रेरणास्पद रहा।राजीव अरोड़ा ने यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन के पदाधिकारियों और आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों को इस सफल एवं सार्थक आयोजन के लिए बधाई दी और ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया, जो युवाओं को न केवल प्रोत्साहित करें बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करें।अंत में राजीव अरोड़ा ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines