Home » राजस्थान » बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है – जिला कलेक्टर

बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है – जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने कहा कि बच्चों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं बल्कि बच्चों की सुरक्षा और समग्र विकास का आधार भी हैं। उन्होंने जिले के सभी उपखंड अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित राजकीय भवनों, विद्यालयों, आंगनबाडियों और भवनों का फील्ड निरीक्षण कर उनकी वास्तविक स्थिति का अवलोकन कर जो भवन जर्जर अवस्था में हैं अथवा उपयोग के लिए असुरक्षित हैं, या मरम्मत की आवश्यकता है उनका चिन्हीकरण कर रिपोर्ट तैयार करें। जिला प्रशासन आमजन के हितों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्य में सभी संबंधित अधिकारी जवाबदेही और तत्परता के साथ कार्य करें। जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के उपखंड अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी निरंतर फिल्ड़ में जाकर विद्यालयों, छात्रावासों व जर्जर भवनों का निरीक्षण कर रहे हैं।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगोरा के संस्था प्रधान को जारी किया गया नोटिस

जिला कलेक्टर निरंतर डीग जिले के सभी उपखंडों में भ्रमण कर विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं राजकीय भवनों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले रहे है। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को सीकरी के शहीद पवन कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुलापाडा एवं पहाड़ी उपखंड के राजकीय प्राथमिक विधालय गंगोरा, महात्मा गांधी विद्यालय गंगोरा, राजकीय प्राथमिक विधालय कबीरियावास तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय आलमपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की स्थिति, कक्षाओं की दशा, दीवारों की दरारें तथा परिसर की साफ-सफाई आदि का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे भवन जो जर्जर अवस्था में है उनका तुरंत चिन्हीकरण करें। उन्होंने संस्थानों में सुविधाओं की उपलब्धता, स्वच्छता, शौचालय, पेयजल और अन्य सुविधाओं को लेकर परिस्थिति का जायजा लिया। शहीद पवन कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दीवार में दरार आने पर संस्था प्रधान को मरम्मत करवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुलापाडा के प्रवेश मार्ग में जलभराव की स्थिति और अतिरिक्त घास मिलने जाने पर रास्ते में मिट्टी डलवाकर मार्ग को समतल करने तथा अतिरिक्त घास को कटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगोरा के संस्था प्रधान को विद्यालय की छत पर अनावश्यक समान पाए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एवं समान हटाने के पश्चात अनुपालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को कहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मानसून फेस्ट में उमड़ी महिलाएं, देखें PHOTOS:डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी शामिल हुईं; डीएवी कॉलेज में हुआ आयोजन

अजमेर के डीएवी कॉलेज के खेल मैदान में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मातृ शक्ति की ओर से मानसून फेस्ट