Home » राजस्थान » विशेष अभियान में 5 गैरसायलान गिरफ्तार:नीमकाथाना पुलिस ने 20 ठिकानों पर दी दबिश, 3 मोटरसाइकिलें भी जब्त

विशेष अभियान में 5 गैरसायलान गिरफ्तार:नीमकाथाना पुलिस ने 20 ठिकानों पर दी दबिश, 3 मोटरसाइकिलें भी जब्त

नीमकाथाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 5 गैरसायलानों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत के निर्देशन में कई गई।

चिन्हित गैंग्स, जबरदस्ती वसूली, फायरिंग, संपत्ति अपराध, साइबर क्राइम और अवैध हथियारों से जुड़े अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश मिले। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सुनीता बॉयल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों ने लगभग 20 अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 5 गैरसायलानों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजकुमार (सिरोही निवासी), देशवाल (19 वर्ष, नदबई, भरतपुर), नरेन्द्र गुर्जर (19 वर्ष, मनोहरपुर, जयपुर ग्रामीण), सोनू मीणा (19 वर्ष, रामगढ़, दौसा) और महेश चौधरी (24 वर्ष, गोडावास) के रूप में हुई है।

अभियान के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोटरसाइकिलें भी जब्त कीं। इन्हें धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों पर दबिश देकर उनके कागजात, वाहन और मोबाइल फोन की जांच की। यह अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर चलाया गया था। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines