जयपुर नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत शहर में माहभर विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त डॉ.गौरव सैनी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए।अभियान के अंतर्गत बारिश के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में रुके हुए पानी में कीटाणुनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य किया गया।शौचालयों की सफाई हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलाए गए। विद्यालयों में प्रतिदिन हैंडवॉश एवं व्यक्तिगत स्वच्छता (Personal Hygiene) के महत्व पर जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।विद्यालयी विद्यार्थियों के सहयोग से विशेष रैलियाँ एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। जिनके माध्यम से आमजन को स्वच्छता एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।साथ ही सफाई मित्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें हैंडवॉश के महत्व के बारे में बताया गया।नगर निगम द्वारा ज़ोन स्तर पर सफाई मित्रों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाए गए।

अभियान के दौरान पत्रिका गेट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।विद्यार्थियों को STP प्लांट का भ्रमण कराया गया तथा स्लम एरिया में आमजन को कचरा पृथक्करण (Waste Segregation) एवं आस.पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया।नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा चलाए जा रहे इस माहभर के अभियान का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं संचारी रोगों की रोकथाम सुनिश्चित करना रहा।


Author: Kashish Bohra
Post Views: 23