नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सफाई अपनाओ,बीमारी भगाओ अभियान के तहत गुरुवार को किशनपोल ज़ोन के वार्ड संख्या 73 में स्थित एस. एम. जैन सुबोध उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं ने बापू बाजार में एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया।इस रैली में विद्यालय के NCC, NSS और समस्त विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।वार्ड के समस्त कर्मचारियों और नगर निगम की PIU टीम और Wevois की IEC टीम के सहयोग से आयोजित इस रैली का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त वातावरण के प्रति जागरूक करना था।रैली लगभग 2 किलोमीटर लंबी रही,जिसमें 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।यह रैली बापू बाजार से शुरू होकर सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़ और हवामहल बाजार तक निकाली गई।रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर और नारे लगाते हुए “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” तथा “सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत” का संदेश आमजन तक पहुँचाया।इस संबंध में हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि
नगर निगम हेरिटेज द्वारा एक जुलाई से सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान सभी वार्डो में चलाया गया। अभियान के तहत आमजन से अपने आस पास सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया।इस अभियान में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में चेतना जागृत करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुआ।
