Home » राजस्थान » अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत एनसीसीएफ एवं कॉनफेड के मध्य हुआ एमओयू

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत एनसीसीएफ एवं कॉनफेड के मध्य हुआ एमओयू

राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) एवं भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) द्वारा ज्वाइंट वेंचर के अंतर्गत जयपुर के वैशाली नगर में डिपार्टमेंटल स्टोर शुरू किया जाएगा।इस संबंध में दोनों सहकारी संस्थाओं के मध्य गुरूवार को सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार,सहकारी समितियां मंजू राजपाल की मौजूदगी में एमओयू हस्ताक्षरित हुआ।

प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल के शासन सचिवालय स्थित कक्ष में हुए एमओयू पर एनसीसीएफ की ओर से स्टेड हैड मधु शर्मा ने तथा कॉनफेड की ओर से मैनेजर (मार्केटिंग) हनुमान अग्रवाल ने हस्ताक्षर किए।अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर की सहकारी संस्था एनसीसीएफ एवं राज्य स्तर की सहकारी संस्था कॉनफेड के मध्य यह महत्वपूर्ण एमओयू किया गया है,जिसका सीधा लाभ आमजन को होगा। स्टोर पर एनसीसीएफ के ‘जना:’ ब्राण्ड एवं कॉनफेड के ‘उपहार’ ब्राण्ड के उत्पाद प्रमुख रूप से उपलब्ध करवाये जाएंगे। विशेष रूप से ‘जना:’ ब्राण्ड के ऑर्गेनिक उत्पाद एवं ‘उपहार’ ब्राण्ड के सुप्रसिद्ध मसाले व मिलेट उत्पाद स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे।आमजन को एक ही स्थान पर ये उत्पाद उचित दर पर उपलब्ध हो सकेंगे।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा तथा राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप सहकारी संस्थाओं-समितियों द्वारा मिलेट आउटलेट्स खोले जाने पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। विगत 17 जुलाई को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सहकार एवं रोजगार उत्सव के दौरान 64 मिलेट आउटलेट्स का शुभारम्भ किया गया था।

इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) एवं कॉनफेड की प्रबंध निदेशक शिल्पी पांडे एवं कॉनफेड के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मानसून फेस्ट में उमड़ी महिलाएं, देखें PHOTOS:डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी शामिल हुईं; डीएवी कॉलेज में हुआ आयोजन

अजमेर के डीएवी कॉलेज के खेल मैदान में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मातृ शक्ति की ओर से मानसून फेस्ट