Home » राजस्थान » भीलवाड़ा पुलिस ने ट्रेलर चोरी के 2 आरोपियों को पकड़ा:टेक्निकल डेटा की मदद से टोंक से किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा पुलिस ने ट्रेलर चोरी के 2 आरोपियों को पकड़ा:टेक्निकल डेटा की मदद से टोंक से किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले की पुर थाना पुलिस ने ट्रेलर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया ने बताया कि शाहपुरा निवासी भैरूलाल जाट ने थाने में एक रिपोर्ट दी, जिसमें उसने बताया कि वो अपना ट्रेलर माल भरने के लिए जिंदल कंपनी की पार्किंग में लेकर आया था। ट्रेलर को लॉक कर वो अपने किसी काम से चला गया, जब वो अगले दिन वापस आया तो वहां ट्रेलर नहीं था।

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल डेटा और परंपरागत पुलिसिंग के बाद ट्रेलर चोरी में शामिल दो आरोपियों को टोंक से गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों आरोपियों से डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है । इनसे कुछ और वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है।

ये थे टीम में शामिल इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया, हेड कॉन्स्टेबल अनिरुद्ध, कॉन्स्टेबल सुरक्षा और विनोद शामिल रहे।

इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने ट्रेलर चोरी के आरोप में रामस्वरूप (27) पिता सूजीराम मीणा निवासी टोंक, रोहित (19) पिता मोहनलाल निवासी टोंक को गिरफ्तार किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मानसून फेस्ट में उमड़ी महिलाएं, देखें PHOTOS:डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी शामिल हुईं; डीएवी कॉलेज में हुआ आयोजन

अजमेर के डीएवी कॉलेज के खेल मैदान में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मातृ शक्ति की ओर से मानसून फेस्ट