Home » राजस्थान » मंदिर में जलाभिषेक की बात को लेकर विवाद:जाति पूछ कर मंदिर में प्रवेश से रोकने का आरोप, मंदिर ट्रस्ट ने कहा ऐसा कभी नही हुआ

मंदिर में जलाभिषेक की बात को लेकर विवाद:जाति पूछ कर मंदिर में प्रवेश से रोकने का आरोप, मंदिर ट्रस्ट ने कहा ऐसा कभी नही हुआ

राजसमंद से कुंतेश्वर महादेव पहुंची कावड़ यात्रा में शामिल एक युवक ने मंदिर में जल नहीं चढ़ाने व जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया। इस संदर्भ में आज कलेक्ट्री के बाहर नगर परिषद सभापति अशोक टांक के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एडीएम नरेश बुनकर को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में राजनगर थाने में 28 जुलाई को केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक यशवंत ने बताया कि

QuoteImage

वो 27 जुलाई की रात्रि को 100 फीट रोड से कावड़ यात्रा में शामिल हुआ। सोमवार सुबह जब कुंतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा तो उसके साथ जातिगत भेदभाव करते हुए जाति पूछ कर जल नहीं चढ़ाने दिया गया।

QuoteImage

वहीं प्रदर्शन में शामिल एक अन्य युवक नरेश पालीवाल ने कहा कि प्रशासन इस संदर्भ में कार्रवाई करें नहीं तो कावड़ यात्रा की शिव टोली वहां जाकर जल चढाएगी।

इस मामले को लेकर मंदिर से जुड़े लाल सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि

QuoteImage

जैसे आरोप लगाया गया ऐसा कुछ भी नहीं है। मंदिर की मर्यादा है कि गर्भगृह धोती पहनकर ही प्रवेश किया जाता है। ऐसे में कावड़ यात्री ने हाफपैंट पर गमछा लगा रखा था जो सही नहीं था। जिस पर गार्ड ने उन्हें धोती पहन कर ही मंदिर में प्रवेश कर जल चढ़ाने की बात कही। इस दौरान वो नाराज होकर लाईन से बाहर निकल गए। पांच मिनट बाद गार्ड से बहस करने लगे। कावड़ यात्री ने जो जातिगत अभद्र भाषा का आरोप लगाया वो गलत है।

QuoteImage

मंदिर में श्रावण मास को हजारों श्रद्धालु जल चढ़ाते हैं। यहां किसी से कुछ नहीं पूछा जाता है। सभी समाज के लोग यहां जल चढ़ाते हैं। मंदिर में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं प्रशासन को जांच के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि शिव टोली यहां जल चढ़ाने आती है तो सबका यहां स्वागत है लेकिन मंदिर की मर्यादा को बनाए रखना होगा।

मंदिर के पुजारी ने महेन्द्र पुरी ने बताया कि

QuoteImage

मंदिर में प्रवेश के लिए धोती आवश्यक है और युवक को यही बात कही गई। वहीं क्षेत्र के भेरूलाल ने बताया कि वो बचपन से मंदिर आ रहे हैं। यहां जलाभिषेक करते हैं, लेकिन यहां किसी प्रकार की रोकटोक नहीं है।

QuoteImage

इस मामले को लेकर पुलिस उपअधीक्षक एससी/एसटी सेल राहुल जोशी ने बताया कि

QuoteImage

परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

QuoteImage

कुंतेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की श्रृंगारित झांकी।
कुंतेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की श्रृंगारित झांकी।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मानसून फेस्ट में उमड़ी महिलाएं, देखें PHOTOS:डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी शामिल हुईं; डीएवी कॉलेज में हुआ आयोजन

अजमेर के डीएवी कॉलेज के खेल मैदान में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मातृ शक्ति की ओर से मानसून फेस्ट