Home » राजस्थान » राजसमंद में 10 दिन बाद बरसे बादल:एक घंटे तक हुई तेज बारिश; गर्मी-उमस से मिली राहत

राजसमंद में 10 दिन बाद बरसे बादल:एक घंटे तक हुई तेज बारिश; गर्मी-उमस से मिली राहत

राजसमंद में 10 दिन के इंतजार के बाद आज शाम को मेघ मेहरबान हुए और शहर में जमकर बारिश हुई। दिनभर बादलों की लुकाछिपी के बीच शाम करीब 5.30 बजे अचानक काली घटाएं छाईं और तेज बारिश शुरू हुई। करीब एक घंटे तक हुई बारिश से सड़कों और नालों में पानी बहने लगा।

तेज बारिश के दौरान पैदल आवाजाही पूरी तरह बाधित रही और वाहन चालकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कलालवाटी, भंवरिया और 100 फीट रोड सहित कई इलाकों में पानी भर गया।लगातार 10 दिनों से सूखे की स्थिति के बाद बारिश से लोगों को राहत मिली और मौसम खुशनुमा हुआ।

बारिश थमने के बाद प्रमुख पर्यटन स्थल नो चौकी पाल और एरिगेशन की पाल पर लोग पहुंचे और ठंडी हवाओं व झील किनारे के नजारे का आनंद लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बारिश खेती और जलस्तर दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

दोस्त के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या:बहन के खिलाफ बोलने पर हुआ था विवाद, डेढ़ महीने बाद आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद में खमनोर थाना सर्कल में हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया। इससे पूर्व