Home » राजस्थान » 30 लाख की नकबजनी का वांछित आरोपी गिरफ्तार:10 हजार रुपए इनामी और टॉप टेन आरोपी था, झाड़ोल थाना पुलिस की कार्रवाई

30 लाख की नकबजनी का वांछित आरोपी गिरफ्तार:10 हजार रुपए इनामी और टॉप टेन आरोपी था, झाड़ोल थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुर की झाड़ोल थाना पुलिस ने करीब 30 लाख रुपयों की नकबजनी के मामले में वांछित 10 हजार रुपए का इनामी और टॉप टेन आरोपी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने बताया कि आरोपी भीखाराम पिता भीमाराम निवासी चिंगटाभाटा, नाणा, पाली को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में और भी वारदतों के खुलासे की संभावना है। इस मामले में पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी दशरथसिंह पिता उंकारसिंह ने 14 जून 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि रात में अज्ञात चोर उसके मकान में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। साथ ही 1.25 लाख रुपए की नकदी भी चुरा ली थी।

इसी रात को पड़ोसी राजकुमार पिता भंवरलाल के घर से भी अज्ञात चोरों ने 3 मोबाइल चोरी कर लिए। एक और अन्य पड़ोसी लखालाल डूंगरी पिता अंबालाल के घर से भी एक मोबाइल चोरी हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। अब तक इस कार्रवाइ को मिलाकर 6 आरोपी मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

विभाजन विभीषिका​​​​​​​ स्मृति दिवस पर 3 दिवसीय प्रदर्शनी शुरू:भाजपा के प्रदेश महामंत्री बोले- विभाजन के समय 2 लाख लोगों ने दी थी कुर्बानी

राजसमंद में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में 3 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस