Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर के तस्कर से 80 लाख की स्मैक बरामद:झालावाड़ की तरफ से पैदल पैदल आ रहा था, बैग में रखी थी 396 ग्राम नशे की खेप

जयपुर के तस्कर से 80 लाख की स्मैक बरामद:झालावाड़ की तरफ से पैदल पैदल आ रहा था, बैग में रखी थी 396 ग्राम नशे की खेप

शहर की रानपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने नाकाबंदी के दौरान जयपुर निवासी तस्कर से 80 लाख कीमत की स्मैक बरामद की है। ये नशे की खेप सप्लाई के लिए लाई जा रही थी। तस्कर शरीफ उर्फ टेम्पू (27) शक्ति कॉलोनी आमगढ़,थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला जयपुर का रहने वाला है। जो झालावाड़ से कोटा की तरफ आ रहा था।

रानपुर थाना SHO रामविलास मीणा ने बताया कि 10 अगस्त को कोटा झालावाड़ NH 52 पर जगपुरा चौकी के पास नाकाबंदी की गई थी। आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। हाइवे पर रामदेवरा जाने वाले यात्री पैदल पैदल जा रहे थे। रात 8 बजे करीब झालावाड़ की तरफ से तस्कर पैदल पैदल अकेला ही आ रहा था।उसके पास एक पिठु बैग था। संदिग्ध लगने पर उसे रोका और बैग की तलाशी ली। बैग में प्लास्टिक की थैली में हल्के भूरे रंग का पाउडर (396 ग्राम स्मैक) मिला। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख रुपए के आसपास है। तस्कर को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ को जब्त किया। नशे की खेप कहां से लाया था और कहां सप्लाई होनी थी, इस बारे में जांच की जा रही है । प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 19 जुलाई को ही जेल से बाहर आया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

दोस्त के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या:बहन के खिलाफ बोलने पर हुआ था विवाद, डेढ़ महीने बाद आरोपी गिरफ्तार

राजसमंद में खमनोर थाना सर्कल में हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया। इससे पूर्व