Poola Jada
Home » राजस्थान » इकोलॉजिकल जोन में अवैध बिल्डिंग का बढ़ता परवान, रहमों करम के छा रहे हैं आसमान

इकोलॉजिकल जोन में अवैध बिल्डिंग का बढ़ता परवान, रहमों करम के छा रहे हैं आसमान

जयपुर जेडीए का पीला पंजा इन दिनों अवैध कॉलोनियों व निर्माणों पर कहर बरपा रहा है वहीं इकोलॉजिकल जोन में कॉमर्शियल बिल्डिंग पर महज खामोशी ही नजर आ रही है।
आपकों बतादे जोन-10 में तिलक हॉस्पिटल के पीछे, भुखण्ड 19-20 चाणक्यपुरी में वृहद बिल्डिंग का निर्माण दिनों-दिन परवान चढ़ता जा रहा है गौरतलब है कि इकोलॉजिकल जोन में निर्माणों पर यथास्थिति के आदेश प्रभावी है।
आपको बतादें उक्त निर्माण की शिकायते व खबरें समय-समय प्रकाशित भी हुई लेकिन जेडीए नियमों का धत्ता साबित करते हुए वृहद बिल्डिंग का निर्माण जोरो-शोरों से संचालित है सुत्रो के मुताबिक उक्त बिल्डिंग पर नोटिस प्रक्रिया भी हुई थी लेकिन निर्माणकर्ता की सांठगांठ व बाहुवलिता के चलते उक्त निर्माण को पनपने में कोई खास दिक्कत नहीं आई।

प्रवर्तन अधिकारी पर दो-दो जोन की जिम्मेदारी
आपको बतादें जेडीए प्रवर्तन शाखा में प्रवर्तन अधिकारियों की कमी के चलते दो-दो जोन की जिम्मेदारी है जिसके फलस्वरूप उक्त बिल्डिंग के निर्माण को भी पनपने में मदद मिली होगी

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

जोधपुर में गोल्ड छुड़ाकर भागा ठग:एक कंपनी से लोन लिया, दूसरी का गोल्ड छुड़ाया, कर्मचारी को चकमा दिया

जोधपुर में एक ठग ने गोल्ड लोन कंपनी को ठगने का अनोखा मामला सामने आया है। ठग ने गोल्ड लोन