जयपुर जेडीए का पीला पंजा इन दिनों अवैध कॉलोनियों व निर्माणों पर कहर बरपा रहा है वहीं इकोलॉजिकल जोन में कॉमर्शियल बिल्डिंग पर महज खामोशी ही नजर आ रही है।
आपकों बतादे जोन-10 में तिलक हॉस्पिटल के पीछे, भुखण्ड 19-20 चाणक्यपुरी में वृहद बिल्डिंग का निर्माण दिनों-दिन परवान चढ़ता जा रहा है गौरतलब है कि इकोलॉजिकल जोन में निर्माणों पर यथास्थिति के आदेश प्रभावी है।
आपको बतादें उक्त निर्माण की शिकायते व खबरें समय-समय प्रकाशित भी हुई लेकिन जेडीए नियमों का धत्ता साबित करते हुए वृहद बिल्डिंग का निर्माण जोरो-शोरों से संचालित है सुत्रो के मुताबिक उक्त बिल्डिंग पर नोटिस प्रक्रिया भी हुई थी लेकिन निर्माणकर्ता की सांठगांठ व बाहुवलिता के चलते उक्त निर्माण को पनपने में कोई खास दिक्कत नहीं आई।
प्रवर्तन अधिकारी पर दो-दो जोन की जिम्मेदारी
आपको बतादें जेडीए प्रवर्तन शाखा में प्रवर्तन अधिकारियों की कमी के चलते दो-दो जोन की जिम्मेदारी है जिसके फलस्वरूप उक्त बिल्डिंग के निर्माण को भी पनपने में मदद मिली होगी
