Poola Jada
Home » राजस्थान » जोधपुर में गोल्ड छुड़ाकर भागा ठग:एक कंपनी से लोन लिया, दूसरी का गोल्ड छुड़ाया, कर्मचारी को चकमा दिया

जोधपुर में गोल्ड छुड़ाकर भागा ठग:एक कंपनी से लोन लिया, दूसरी का गोल्ड छुड़ाया, कर्मचारी को चकमा दिया

जोधपुर में एक ठग ने गोल्ड लोन कंपनी को ठगने का अनोखा मामला सामने आया है। ठग ने गोल्ड लोन कंपनी से लोन लेने के लिए पैसे लिए और पुरानी कंपनी से गोल्ड छुड़वाया। फिर नई कंपनी में गोल्ड जमा कराने के बजाय उसे लेकर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, माता का थान निवासी पूजा वैष्णव (35) ने प्रताप नगर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पूजा ने बताया कि वह आखलिया स्थित केप्री गोल्ड लोन में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर पद पर कार्यरत है। 28 अगस्त को सांवरीज के विश्नोइयों की ढाणी निवासी सुरेश विश्नोई ब्रांच में आया। उसने बताया कि उसका मंडोर स्थित मुथूट फिनकॉर्प में गोल्ड लोन चल रहा है।

सुरेश ने कंपनी से बैलेंस ट्रांसफर (बीटी) करवाने के लिए 5.10 लाख रुपए नकद लिए। कंपनी ने उसके साथ अपने एक कर्मचारी को भी भेजा। सुरेश ने वहां अपने बैंक खाते में रुपए जमा करवाए। फिर मुथूट फिनकॉर्प में अपना गोल्ड रिलीज करवाने के लिए गया।

जहां से उसने अपना गोल्ड छुड़वाया। बाहर उसका कोई दोस्त इंतजार कर रहा था। बाद में दोनों कंपनी के कर्मचारी को चकमा देकर मोटरसाइकिल लेकर मंडोर की तरफ भाग निकले। इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली महाराणा प्रताप एवं ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास,प्राचीन धरोहर तथा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित