बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने मुंबई से जयपुर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच राजस्थान में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने, फिल्म सिटी और नई फिल्म पॉलिसी को लेकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संजय दत्त का स्वागत “राधे-राधे” लिखे दुपट्टे से किया। सीएम ने सोशल मीडिया पर इस विजिट को शिष्टाचार भेंट बताया।

मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर आए थे संजय दत्त मुख्यमंत्री से मिलने के बाद, संजय दत्त अपने पुराने दोस्त और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल के घर गए। वहां उन्होंने बंसल परिवार से मुलाकात की और उनकी पोती के साथ कुछ समय बिताया। राज बंसल ने बताया कि संजय दत्त खास तौर पर मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर आए थे। इसके बाद उन्होंने थोड़ी देर के लिए बंसल परिवार के साथ समय बिताया और फिर मुंबई वापस लौट गए। राज बंसल ने यह भी कहा कि जब भी संजय दत्त जयपुर आते हैं, वे हमेशा मिलते हैं।

केसी बोकाडिया की फिल्म सिटी पर लगा ब्रेक फिल्म निर्माता और निर्देशक केसी बोकाडिया अब राजस्थान में फिल्म सिटी नहीं बना पाएंगे। पहले उन्होंने राज्य सरकार से बात की थी, लेकिन अब सरकार ने यह योजना रोक दी है। सरकार अब बड़े और मशहूर फिल्म निर्माताओं के साथ काम करना चाहती है। जल्द ही सरकार नई फिल्म पॉलिसी भी लाएगी। ऐसे में संजय दत्त का अचानक जयपुर आना कई बातें सामने ला रहा है।
