Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान में 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला:6 नए ट्रेनी ऑफिसर को मिली पोस्टिंग; जयपुर कमिश्नरेट में लगाए दो अफसर

राजस्थान में 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला:6 नए ट्रेनी ऑफिसर को मिली पोस्टिंग; जयपुर कमिश्नरेट में लगाए दो अफसर

राज्य सरकार ने रविवार दोपहर को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 4 अफसरों के तबादले किए हैं। वहीं 6 ट्रेनी आईपीएस को भी पोस्टिंग दी है। दो आईपीएस को जयपुर कमिश्नरेट में लगाया गया है।

जोधपुर कमिश्नरेट में तैनात एसीपी हेमंत कलाल को जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) और आईपीएस उषा यादव को एएसपी पाली को जयपुर कमिश्नरेट में एसीपी (चौमूं) के पद पर लगाया गया है।

जालोर के सांचौर में तैनात IPS अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ को अलवर शहर में एडिशनल एसपी के पद पर लगाया गया है। सीकर के नीमकाथाना में तैनात IPS अधिकारी रोशन मीणा को जोधपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) लगाया गया है।

इसके अलावा ट्रेनी आईपीएस अजय सिंह राठौर, आशिमा वासवानी, पाटिल अभिजीत तुलसीराम, जतिन जैन, माधव उपाध्याय और प्रतीक सिंह को भी पोस्टिंग दी गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

जोधपुर में गोल्ड छुड़ाकर भागा ठग:एक कंपनी से लोन लिया, दूसरी का गोल्ड छुड़ाया, कर्मचारी को चकमा दिया

जोधपुर में एक ठग ने गोल्ड लोन कंपनी को ठगने का अनोखा मामला सामने आया है। ठग ने गोल्ड लोन