Home » राजस्थान » गणेश जन्मोत्सव में फूलों की झांकी, 27 को शोभायात्रा:आज फलों और कल छप्पन भोग की झांकी, 26 को रात्रि में जागरण

गणेश जन्मोत्सव में फूलों की झांकी, 27 को शोभायात्रा:आज फलों और कल छप्पन भोग की झांकी, 26 को रात्रि में जागरण

लक्ष्मणगढ़ के सर्व सिद्धि विनायक मंदिर में 11 दिवसीय गणेश जन्मोत्सव का आयोजन चल रहा है। आठवें दिन रविवार को भगवान गणपति की फूलों की झांकी सजाई गई। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजे।

गणेश जन्मोत्सव समिति के व्यवस्थापक प्रमोद मंगलूनेवाला ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त से शुरू हुए इस आयोजन में रोज रात विशेष झांकियां सजाई जा रही हैं। 17-18 अगस्त को आर्टिफिशियल झांकी रही। 19 से 21 अगस्त तक मोतियों और आभूषण की झांकी सजी। 22-23 अगस्त को मेवों की झांकी लगाई गई। 24 अगस्त को फूलों की झांकी का आयोजन हुआ।

25 अगस्त को फलों की झांकी सजेगी। 26 अगस्त को छप्पन भोग की झांकी के साथ रात में प्रसिद्ध भजन गायकों का कार्यक्रम होगा। 27 अगस्त को सुबह भगवान गणपति का 1008 लड्डुओं, दूध और दूर्वा से अभिषेक होगा। दोपहर में गणेश कथा होगी। शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा निकलेगी। इसमें महिला कलश यात्रा, विभिन्न संस्थाओं की झांकियां और भजन मंडलियां शामिल होंगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

जोधपुर में गोल्ड छुड़ाकर भागा ठग:एक कंपनी से लोन लिया, दूसरी का गोल्ड छुड़ाया, कर्मचारी को चकमा दिया

जोधपुर में एक ठग ने गोल्ड लोन कंपनी को ठगने का अनोखा मामला सामने आया है। ठग ने गोल्ड लोन