जयपुर पुलिस ने दो शातिर और आदतन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 19 मोबाइल रिकवर किए गए हैं। दोनों लोगों के कमरों में घुसकर और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों के मोबाइल चुराते थे। वे साइट पर जाकर वहीं किसी भी बहाने से कुछ समय बिताते ते। फिर फोन उठा ले जाते थे। आरोपी पिछले छह माह से इलाके में निरंतर इसी प्रकार से चोरी की वारदात कर रहे थे। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया- पिछले कुछ दिनों से सरणा डूंगर रीको एरिया के आसपास रहने वाले लोगों के कमरों और निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरो के मोबाइल चोरी हो रहे थे। चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए टीम को एक्शन के लिए कहा था। इस पर एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल, एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत और सीआई करधनी सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
हुलिए के आधार पर तलाश की गई
टीम के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। संदिग्धों के हुलिए के आधार पर तलाश की गई। टीम के सदस्यों ने सरणा डूंगर रीको एरिया के आसपास हो रही मोबाइल चोरी की घटना में शामिल राहुल सिंह जादौन (22) पुत्र जयसिह और रोहित शर्मा उर्फ काना (27)पुत्र कौशल शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19 चोरी के मोबाइल रिकवर किए गए। दोनों बदमाश आदतन अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ पहले भी इसी प्रकार के अपराध करना दर्ज है।
