Home » राजस्थान » आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सवाई माधोपुर के जडावता गांव में राहत कार्य

आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सवाई माधोपुर के जडावता गांव में राहत कार्य

जयपुर लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा से सवाई माधोपुर जिले के जडावता गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और कटाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई।हालात की गंभीरता को देखते हुए आपदा प्रबंधन,सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल रविवार को स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का निर्देशन कर रहे हैं।डॉ.किरोड़ी लाल के साथ जिला कलक्टर काना राम,पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा,उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह,तहसीलदार मदनलाल मीणा,आर्मी की रैपिड 18 डिवीजन के मेजर तूफेल मोहम्मद और मेजर अभिनव राय,सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं।

जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अरुण शर्मा द्वारा मौके पर रहकर जडावता नहर से गांव में जा रहे पानी को रोकने के लिए रेत,मिट्टी के कट्टे भरकर लगातार लगाए जा रहे हैं,ताकि गांव में आ रहे पानी के बहाव को कम किया जा सके।

आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को गांव में कटाव और जलभराव से प्रभावित घरों एवं मंदिर की सुरक्षा को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ हालात का जायजा लिया।पानी की धारा को डायवर्ट करने के लिए प्रशासन और सेना ने संयुक्त रूप से विभिन्न विकल्पों पर चर्चा कर,उन्होंने मौके पर खड़े रहकर नहर के अवरोध को हटवाया तथा पानी की धारा को दो—तीन अलग-अलग दिशाओं में मोड़कर निकासी सुनिश्चित करवाई।मकानों को गिरने से बचाने के लिए एलएनटी मशीन से जल के लिए अस्थायी मार्ग बनाकर पानी का बहाव मोड़ा गया और कटाव को नियंत्रित किया गया है।जिससे प्रभावित मकान एवं स्कूल को सुरक्षित बचाया जा सकेगा।

स्थानीय निवासियों,विशेषकर जडावता और कोशाली गांव के ग्रामीणों को समझाइश देकर सहयोग लिया गया। सेना,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीमें लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं और किसी भी तरह की जनधन हानि को रोकने के लिए प्रयासरत हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की सुरक्षा और राहत कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।किसी भी आपात परिस्थिति में प्रशासन एवं बचाव दल पूरी तरह सतर्क हैं और प्रभावित गांवों में हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

जोधपुर में नाबालिग लड़की ने किया सुसाइड:पंखे से लगाया फंदा, कारणों का पता नहीं चल पाया

जोधपुर में नाबालिग लड़की के सुसाइड का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज