Poola Jada
Home » राजस्थान » वन मंत्री संजय शर्मा ने किया प्रतिभावानों का सम्मान

वन मंत्री संजय शर्मा ने किया प्रतिभावानों का सम्मान

कोटपूतली/जयपुर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संजय शर्मा ने कोटपूतली के दीप मैरिज गार्डन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 150 विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल,पूर्व विधायक सुभाष चंद शर्मा भी मौजूद रहे.

इस दौरान वनमंत्री संजय शर्मा ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों ने सबका नाम रोशन किया।साथ ही शर्मा ने सभी प्रतिभाशाली बच्चों को शुभकामनाएँ एवं बधाइयां दीं।इस दौरान मंत्री संजय शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया कि उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को आरक्षण प्रदान किया। ई डब्लयू एस के माध्यम से दिया गया 10 प्रतिशत आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगा।
उन्होंने कहा कि कई बार बच्चों में बौद्धिक कौशल होते हुए भी आर्थिक कारणों से वे आगे नहीं बढ़ पाते,इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षा प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,साथ ही उन्होंने भामाशाहों से आग्रह किया कि वे आगे आएँ ताकि आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके।मंत्री शर्मा ने कहा कि आज के युग में एडवांस एजुकेशन की महत्ता बढ़ गई है,लेकिन बेहतर आचरण और व्यवहार के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को पुरातन ज्ञान और संस्कारों से भी ओतप्रोत करना चाहिए।
साथ ही वनमंत्री संजय शर्मा ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करने का भी आह्वान किया।साथ ही शर्मा ने कहा कि यदि कोई बिना भेदभाव के पालन-पोषण करता है,तो वह माँ है, इसलिए हमे भी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रधानमंत्री की एक पेड़ माँ के नाम मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए।जिस प्रकार माँ अपने बच्चे का संरक्षण करती है,उसी प्रकार हमें लगाए गए पौधों का संरक्षण करना होगा,तभी यह अभियान सफल होगा।पौराणिक काल से हम पशुओं और पर्यावरण की रक्षा करते आए हैं।आज हमें यह संकल्प लेना है कि एक पौधा अवश्य लगाएंगे और कम से कम 3 वर्ष तक उसका संरक्षण करेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण की अमूल्य सौगात दे सकें।
इस दौरान सांसद जयपुर ग्रामीण एवं शहर व विधायक कोटपूतली ने भी प्रतिभावान विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सराहा एवं उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

जोधपुर में गोल्ड छुड़ाकर भागा ठग:एक कंपनी से लोन लिया, दूसरी का गोल्ड छुड़ाया, कर्मचारी को चकमा दिया

जोधपुर में एक ठग ने गोल्ड लोन कंपनी को ठगने का अनोखा मामला सामने आया है। ठग ने गोल्ड लोन