Home » राजस्थान » जैसलमेर पुलिस का बड़ा खुलासा: अपहरण,मारपीट और लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस का बड़ा खुलासा: अपहरण,मारपीट और लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस ने अपहरण,मारपीट और लूट के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को दबोचा,जिसने एक व्यक्ति को बहला -फुसलाकर अगवा किया और फिर उसे बंधक बनाकर 86,000 रुपये की ऑनलाइन लूट को अंजाम दिया था।

एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि घटना 14 जुलाई 2025 की है।मूलतः चूरू हाल ट्रांसपोर्ट नगर जैसलमेर के रहने वाले राकेश अग्रवाल ने 16 जुलाई को कोतवाली पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर के एक पेट्रोल पंप के पास गेस्ट हाउस के बाहर फोन पर बात कर रहा था,तभी एक अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर उनके पास आया।उस युवक ने कॉल करने के लिए मोबाईल मांगा और फिर बाड़मेर रोड का रास्ता पूछने लगा।

मदद मांगने पर राकेश अग्रवाल उस युवज की मोटरसाइकिल पर बैठ गए, युवक ने अचानक मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ा दी।राकेश ने कूदने की कोशिश की पर रफ्तार बहुत तेज होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाया।युवक उसे एक सुनसान होटल कॉम्प्लेक्स की चारदीवारी में बने कमरे में ले गया,जहाँ उसके दो और साथी मौजूद थे।

कमरे में तीनों आरोपियों ने राकेश को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। उन्होंने राकेश के मोबाइल से जबरन 86,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।जब राकेश ने चिल्लाना शुरू किया, तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान जुगतावत और वृत्ताधिकारी रूपसिंह इंदा के सुपरविजन व थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम ने खुफिया जानकारी इकट्ठा की और आरोपियों की तलाश में जुट गई।कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गांव दीपसिंह की ढाणी,सिंहड़ार से दस्तयाब किया।पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया,जिसे बापर्दा रखा गया है।आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने इसी तरह की वारदात को रिको बाड़मेर इलाके में भी अंजाम दिया था।फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।

इस मामले का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी कोतवाली प्रेमदान,उप निरीक्षक नारायण सिंह,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल हिंगलाजदान,जुगताराम,जयप्रकाश तथा थाना रामदेवरा के एएसआई दईदान सिंह और कांस्टेबल सुभाष शामिल थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

जोधपुर में गोल्ड छुड़ाकर भागा ठग:एक कंपनी से लोन लिया, दूसरी का गोल्ड छुड़ाया, कर्मचारी को चकमा दिया

जोधपुर में एक ठग ने गोल्ड लोन कंपनी को ठगने का अनोखा मामला सामने आया है। ठग ने गोल्ड लोन