जयपुर बीते दिनों राजस्थान में विभिन्न इलाकों में राजकीय विद्यालय भवनों में बारिश के चलते भवनों में दुर्घटनाएं घटित हुई और कई छात्र छात्राएं घायल और हताहत हुए।इन सबसे प्रेरणा लेते हुए जयपुर शहर के प्रमुख सामाजिक संगठनों में शुमार सद्भावना के सिपाही संगठन और साईनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट ने जयपुर शहर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में एक अभियान के शुरूआत की घोषणा की। जर्जर राजकीय विद्यालय भवनों के मरम्मत एवं नवीनीकरण को समर्पित इस अभियान के पोस्टर का आज विमोचन वरिष्ठ,राजनेता,उद्योगपति और समाजसेवी राजीव अरोड़ा ने किया।
राजीव अरोड़ा ने इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा सद्भावना के सिपाही संगठन और साईनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट एवं शौर्य फाउंडेशन द्वारा संचालित इस अभियान के तहत सारे पदाधिकारी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय भवनों का सर्वेक्षण करेंगे एवं भवनों की जर्जर हालातों के उन्मूलन हेतु राजकीय एवं निजी स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे।राजीव अरोड़ा ने कहा शिक्षालयों में समय समय पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा में अपने अपने स्तर पर प्रयास किए जाते रहे है लेकिन अब समय है सामूहिक स्तर पर प्रयास कर उनकी स्थितियों को निजी स्कूल के समकक्ष लाने का।आज के पोस्टर विमोचन के समय डॉ नितिन शारदा भगेरिया,नीरज चतुर्वेदी,विवेक कला,दीपक धीर,गणेश जोशी,विक्रम सिंह सुनील जादिया इत्यादि मौजूद रहे।
