नई दिल्ली: भारत-अमेरिका रिश्तों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई. डोनाल्ड ट्रंप के तारीफ करने पर पीएम मोदी ने आभार जताया. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का तहेदिल से धन्यवाद.
राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हैं. हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्याकंन का समर्थन है. भारत-अमेरिका के बीच दूरदर्शी और वैश्विक साझेदारी है. दोनों देशों के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था- ‘मोदी एक महान प्रधानमंत्री’ है.मैं और पीएम मोदी हमेशा अच्छे दोस्त रहेंगे.
आपको बता दें कि टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मोदी महान पीएम हैं. पीएम मोदी से दोस्ती हमेशा रहेगी. भारत-अमेरिका के बीच खास रिश्ते हैं.
इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, “लगता है हमने भारत को खो दिया है.” डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि भारत, रूस को चीन के हाथों खो दिया. मैं इस गठजोड़ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
